...तो क्या सिकंदरा पुलिस ने बना दी "सांप" की "रस्सी?"

आगरा, 04 दिसम्बर। कहावत है कि पुलिस चाहे तो रस्सी का सांप बना दे या फिर सांप की रस्सी। थाना सिकंदरा पुलिस को लेकर एक ऐसा ही मामला सामने आने पर अब वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुटे हैं कि असल में "रस्सी" थी या "सांप?"
दरअसल आवास विकास कालोनी सेक्टर 11 की एक महिला शिक्षिका ने अपने ही पति पर घर में देह व्यापार और नशीले पदार्थों की बिक्री का आरोप लगाया है। आपसी विवाद के कारण यह महिला अपनी बेटी के साथ कुछ माह से पति से अलग रह रही है।
महिला की शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में युवक और युवती पकड़े गए। लेकिन आरोप है कि थाने ले जाने के बाद अगले दिन पुलिस ने उनका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।
पीड़िता का यह भी कहना है कि उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की तो घर के बाहर हंगामा होने पर कार्रवाई की फर्जी रिपोर्ट दे दी गई। अधिकारियों से शिकायत करने पर पारिवारिक विवाद बताकर लौटा दिया गया। गुरुवार को पुलिस कार्रवाई का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला गरमा गया।
पुलिस अधिकारी अब पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments