आगरा में पुलिस ने चलाया अवैध प्रवासियों के खिलाफ सघन जांच अभियान, विभागों से मांगा आउटसोर्स कर्मियों का रिकॉर्ड
आगरा, 04 दिसम्बर। कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों में झुग्गी–झोपड़ियों में रह रहे संदिग्ध लोगों की जांच का सघन अभियान चलाया।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के नेतृत्व में थानों की पुलिस, एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) और आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) की संयुक्त टीमों ने कई स्थानों पर दस्तावेजों की जांच की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की।
अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम से करीब तीन हजार सफाईकर्मियों (आउटसोर्स और संविदा कर्मियों सहित) की सूची मांगी गई है। इस सूची में दर्ज नामों का सत्यापन कर उनकी पहचान, पते और आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि कई विभागों के आउटसोर्स कर्मचारियों का विस्तृत रिकॉर्ड मंगाया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इनमें कोई नॉन-रेसिडेंशियल, फर्जी पहचान वाले या अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक तो शामिल नहीं हैं।
डीसीपी सैयद अली अब्बास का कहना है कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच कर एलआईयू और आईबी से रिपोर्ट मांगी गई है। जांच में किसी भी व्यक्ति के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने या नॉन-रेसिडेंशियल होने की पुष्टि पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य में अवैध रूप से रह रहे लोगों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं ।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments