दयालबाग के मैरिज होम्स में नहीं मिले अग्निशमन उपाय, भेजे जा रहे नोटिस || गोवा कांड के बाद आगरा में सघन चेकिंग

आगरा, 12 दिसम्बर। शहर में चल रहे मैरिज होम्स और होटलों में इन दिनों चल रही अग्निशमन उपायों की जांच में सामने आया कि फार्म हाउस के नाम पर चल रहे कई विवाह स्थलों में अग्निशमन के उपाय नाकाफी हैं। कई विवाह स्थलों पर लकड़ी के अस्थाई ढांचे खड़े हुए हैं और उसके अनुरूप अग्निशमन उपाय नहीं किए गए हैं।
फायर स्टेशन संजय प्लेस के अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को दयालबाग के बारातघरों, फार्म हाउसों और कमलानगर के रेस्तराओं में आग बुझाने के उपायों की गहनता से जांच की। अधिकांश बारात घरों में अग्निशमन उपाय समुचित नहीं पाए गए। सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से हुए हादसे में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद उ.प्र. शासन ने प्रदेश के सभी जिलों को भीड़ वाले स्थानों पर अग्निशमन उपायों के निरीक्षण और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आगरा के पुलिस कमिश्नर ने भी अग्निशमन उपायों को जांच के लिए फायर ब्रिगेड को लगाया है। इसी के तहत पिछले तीन दिनों से शहर के मैरिज होम्स, होटलों और रेस्तराओं की जांच की जा रही है। 
संजय प्लेस फायर स्टेशन प्रभारी एफएसओ सोमदत्त सोनकर द्वारा भी पिछले तीन दिनों से जांच की जा रही है। शुक्रवार को उन्होंने दयालबाग में राहुल विहार रोड पर स्थित ग्रांड सेलिब्रेशन रिसॉर्ट, अमर विहार पुलिस चौकी के निकट स्थित पुष्पा फॉर्म हाउस, दयालबाग सौ फुटा रोड और स्थित हरिओम सेवा सदन और श्री श्याम गंगा फार्म हाउस की जांच की गई। अधिकांश में अग्निशमन उपाय पर्याप्त नहीं पाए गए। जांच टीम ने कमलानगर स्थित अनंत रेस्टोरेंट और करछी रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया और अग्निशमन उपाय पूरे किए जाने के निर्देश दिए।
एफएसओ सोनकर ने बताया कि सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण निरंतर जारी रहेगा और अग्निशमन उपाय न करने वाले स्थलों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। 
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments