Agra News: खबरें आगरा की....
एडीए ने अनधिकृत कॉलोनी पर चलवाया बुलडोजर
आगरा, 12 दिसम्बर। विकास प्राधिकरण की टीम ने 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनधिकृत कॉलोनी को बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया।
खबरों के अनुसार, इतेन्द्र कुमार पुत्र नेत्रपाल एवं श्यामवीर सिंह द्वारा मौजा नरायच निकट महावीर कॉलोनी जलेसर रोड, छत्ता वार्ड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अनधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही थी। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ते के सहयोग से की गई।
_______________________________________
ट्रैक्टर ने परीक्षा देने जा रहे छात्र को कुचला
आगरा, 12 दिसम्बर। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में झरना नाले के पास शुक्रवार की सुबह अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने परीक्षा देने जा रहे छात्र को कुचल दिया। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी उसके साथ परीक्षा देने जा रहे दोस्त ने परिजनों को दी। मृतक छात्र एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र का बताया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।
_______________________________________
दुल्हन की विदाई के दौरान पथराव
आगरा, 12 दिसम्बर। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत छलेसर में शादी समारोह में विदाई के दौरान पथराव हो गया।
खबरों के मुताबिक बीती रात डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। सुबह विदाई के समय दर्जनभर लोगों ने अचानक मारपीट और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुरुष और महिलाएँ घायल हो गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।
_______________________________________
अंडर 23 सीनियर डिस्ट्रिक्ट बालिका क्रिकेट लीग 15 से
आगरा, 12 दिसम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की उपाध्यक्ष हेमलता काला की सूचनानुसार अंडर 23 सीनियर डिस्ट्रिक्ट बालिका क्रिकेट लीग 15 दिसम्बर से स्टार नेस्ट क्रिकेट अकादमी वायु विहार पर आयोजित की जा रही है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अपना रजिस्ट्रेशन करा चुकी बालिकाएं ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी।
_______________________________________
महिलाओं को स्वास्थ्य और सोशल मीडिया के प्रति करेंगी जागरूक
आगरा, 12 दिसम्बर। अखिल भारतीय महिला परिषद की नगर शाखा की बैठक में आगामी वर्ष की कार्य-योजना बनाई गई।
संजय प्लेस स्थित एक रेस्तरां में हुई बैठक में विगत वर्ष के कार्यों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और तय किया गया कि महिलाओं को स्वास्थ्य और सोशल मीडिया के प्रति जागरूकता संबंधी आयोजन किए जाएंगे। बैठक में आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह, उमा सिंह, चंद्रा मेहरोत्रा, रूपा मेहरा, ममता खन्ना, सरोज प्रशांत और रजनी शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments