केंद्रीय मंत्री प्रो बघेल ने रेलमंत्री से की मांग, दो ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाए, बरेली पैसेंजर फिर चलाई जाए
आगरा, 10 दिसंबर। केंद्रीय राज्य मंत्री और आगरा के सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर दो ट्रेनों का ठहराव आगरा जिले में किए जाने और आगरा बरेली पैसेंजर को फिर से शुरू किए जाने की मांग की।
केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने "न्यूज नजरिया" को जानकारी देते बताया कि उन्होंने रेलमंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि आगरा क्षेत्र में बरहन जंक्शन रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय जनता की मांग है कि बरहन में कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव दोनों तरफ से अप एवं डाउन में किया जाए। साथ ही जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर टाटा-मूरी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। कोरोना काल में आगरा-बरेली एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है, उसे पुनः शुरू किया जाए।
बघेल ने आगरा-एटा पैसेंजर का ठहराव कुसवा एवं टेहू स्टेशनों पर किए जाने के लिए धन्यवाद भी दिया। साथ ही कहा कि अवागढ़ रेलवे स्टेशन, जो बड़ा कस्बा, पुलिस स्टेशन एवं ब्लॉक मुख्यालय है। उस पर भी आगरा-एटा पैसेंजर (51901/51902) का दोनों तरफ से ठहराव आवश्यक है।
रेल मंत्री ने प्रो बघेल की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments