नागरिकों की जीवन रक्षा करने वाले फायरकर्मी और प्रभारी का अभिनन्दन
आगरा, 11 दिसम्बर। विजय नगर कॉलोनी में पिछले दिनों बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग में फंसे तीन नागरिकों को अपनी जान पर खेलकर जीवन रक्षा करने वाले संजय प्लेस फायर स्टेशन के फायरकर्मी रामकेश गुर्जर का गुरुवार को सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा परिवार ने अभिनंदन किया। साथ में फायर स्टेशन के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर सोमदत्त को भी माला, पटका पहना कर उनका और उनकी टीम का नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
संस्था के महामंत्री सुनील जैन ने इस दौरान कहा कि अग्निकांड में भूतल स्तर पर लोगों को बचाना आसान है, बहुमंजिली इमारतों में राहत कार्य करना बहुत मुश्किल है। अग्निकांड के दौरान चारों तरफ से फंसे लोगों को बचाने का आव्हान हो रहा था, फायर कर्मी रामकेश गुर्जर ने साहस का उपयोग कर सबकी जीवन रक्षा की, जो प्रशंसनीय है। इस अवसर लीडर्स आगरा ने उनको भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की। इस अवसर पर लीडर्स आगरा के सुनील बग्गा, रोबिन जैन, अवधेश उपाध्याय, पूजा भौमिक, सुन्दर लाल चेतवानी, संजय कुमार, ओमप्रकाश मेडतवाल, राहुल जैन भी उपस्थित थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments