20 से 25 तक होगी फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा, कई मुकाबले होंगे
आगरा, 10 दिसंबर। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में इस वर्ष भी युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन 20 दिसंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलेगा। इसी की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम कार्यालय में सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में तय किया गया कि सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ 20 दिसंबर की सुबह किरावली मिनी स्टेडियम से ‘नमो दौड़’ के साथ होगा। यह दौड़ महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी दौड़ में विजयी महिला खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाएँगे,11 हज़ार, प्रथम 7100 द्वितीय और व 5100 तृतीय स्थान पर आने वाली महिला विजेता धावकों को दी जाएगी। दौड़ दो किलोमीटर की होगी।
इस बार खेल स्पर्धा में विभिन्न वर्गों महिला, पुरुष और दिव्यांग में कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य रूप से निम्न प्रतियोगिताएँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी। एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रस्साकसी, कुश्ती, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बॉक्सिंग, दिव्यांग खेल अन्य पारंपरिक व आधुनिक खेल होंगे।
बैठक में हुई प्रत्येक खेल के आयोजन स्थल, तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति, प्रतिभागियों के पंजीकरण, सुरक्षा प्रबंधन, आदि प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद चाहर ने बताया 25 दिसंबर को अकोला मिनी स्टेडियम में सभी विधानसभाओं के विजेताओं का फाइनल व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, उससे पूर्व पुरुष वर्ग की नमो दौड़ प्रतियोगिता होगी जिसमें विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। विभिन्न खेलों के चैंपियन खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा,एसबीएस राठौर,सतेंद्र यादव, संजय गौतम, हरीश कुमार, जुनैद सलीम,शैलेंद्र शर्मा, हरदीप सिंह, नेत्रपाल सिंह,अजय सिंह, अमिताभ गौतम, किरण कश्यप,सुमन सिंह, पुष्पेंद्र यादव, रतन सिंह भदौरिया,राजीव सोई, पंकज शर्मा, सचिन गोयल,आशीष वर्मा,राजीव सोई, पंकज शर्मा, सचिन गोयल,आशीष वर्मा, मनोज कुशवाहा, अनुज कपूर,हरदीप सिंह हीरा, शकील खान शामिल रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments