सिकंदरा क्षेत्र में बेखौफ हुए लुटेरे, सिक्योरिटी गार्ड की रिवाल्वर छीन ले गए
आगरा, 28 दिसंबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में बदमाश किस कदर बेखौफ हैं, इसका पता उस समय चला जब शनिवार की रात उन्होंने सुरक्षा को खुली चुनौती देते हुए एक सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी लूट ली। इस वारदात ने औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
खबरों के अनुसार, पीड़ित गार्ड रोजर शू फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है, शनिवार की रात वह ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था, तभी कर्म उद्योग फैक्ट्री के निकट बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक झपट्टा मारते हुए उसका बैग छीन ले गए। बैग में उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और करीब 1500 रुपये नकद रखे हुए थे।
घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई । पीड़ित ने तत्काल थाना सिकंदरा पहुंचकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। बाइक सवार लुटेरों के भागने के संभावित रास्तों पर भी नजर रखी जा रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments