12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालय एक जनवरी तक बंद
आगरा, 28 दिसंबर। प्रदेश के स्कूली शिक्षा महानिदेशक के आदेशानुसार प्रदेश में अत्यधिक ठण्ड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टिगत प्रदेश के सभी बोर्डों से संबंधित सभी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक में अगले चार दिन यानि 29 दिसंबर से एक जनवरी तक अवकाश रहेगा। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा ने दी।
इस बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने भी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/प्रधानाचार्य,
परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त, सीबीएसई/आईसीएसई/अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों से उपरोक्त आदेश का पालन करने को कहा है। उन्होंने अपेक्षा की कि सभी संबंधित विद्यालय अवकाश सुनिश्चित करते हुए समस्त अभिभावकों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments