Agra News: खबरें आगरा की....
मिस दीवा सुपरनेशनल बनी अवनी गुप्ता का गृहनगर में स्वागत
आगरा, 28 दिसंबर। मिस दीवा सुपरनेशनल 2025 खिताब जीतकर देश और शहर का नाम रोशन करने वाली अवनी गुप्ता का रविवार को बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अवनी गुप्ता ने कहा कि सपने देखना पहला कदम है, लेकिन उन्हें साकार करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रयास करना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास बनाए रखने, असफलताओं से सीख लेने और कभी हार न मानने का संदेश दिया। अवनी अब आगामी जून माह में पोलैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मिस दीवा ब्यूटी क्वीन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दयालबाग क्षेत्र के राहुल विहार निवासी अवनी गुप्ता के माता-पिता अलका और नगेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि माता-पिता को बच्चों के सपनों पर विश्वास करना चाहिए और हर कदम पर उनका साथ देना चाहिए। लायंस क्लब के जितेंद्र चौहान और अजय भार्गव ने अवनी गुप्ता को सम्मानित किया। ब्रज पाराशर, ओमपाल जादौन, हिमांशु भटनागर, सोनम पाराशर, राहुल गुप्ता उपस्थित रहे।
________________________________________
कांग्रेस स्थापना दिवस पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प
आगरा, 28 दिसंबर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी के निवास पर पार्टी ध्वज फहराया गया और कांग्रेसजनों ने देश के लोकतंत्र, संविधान तथा धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा की शपथ ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने की। संचालन नंदलाल भारती ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर अपने विचार रखे।
पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ‘चिल्लू’ ने कहा कि वर्तमान में सत्ता पर काबिज सांप्रदायिक ताकतों के कारण भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हुई है। जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने कहा कि अब समय आ गया है जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर फासीवादी सोच और लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करना होगा।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता हाजी जमील उद्दीन कुरैशी, ओम प्रकाश सिकरवार, अशोक शर्मा, रमेश पहलवान, धर्मवीर शर्मा, लाखन सिंह त्यागी, राहुल रावत, आई.डी. श्रीवास्तव, जलाल उद्दीन एडवोकेट, सोनू सक्सैना, नरेंद्र त्यागी, चंद्र मोहन पाराशर, जैकब भाई, नीलोफर बानो, हरीश शर्मा ने विचार व्यक्त किए।
________________________________________
स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप: आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल से निखरा व्यक्तित्व
आगरा, 28 दिसंबर। कमला नगर स्थित संत निलय, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिसर में भारतीय जैन संघठना द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप का रविवार को संपन्न हो गया। कार्यशाला का उद्देश्य 13 से 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें आत्मनिर्भर, जागरूक और आत्मविश्वासी बनाना रहा। दूसरे दिन दिल्ली से पधारी प्रशिक्षिकाएँ हेमंत जैन एवं पलक जैन ने आत्मविश्वास निर्माण, प्रभावी संवाद, नेतृत्व क्षमता, व्यक्तिगत सुरक्षा, मानसिक मजबूती और जीवन में सही निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में आयोजित विशेष अभिभावक सत्र में माता-पिता को बेटियों के भावनात्मक सहयोग, सकारात्मक संवाद और उनके सपनों को प्रोत्साहित करने के महत्व से अवगत कराया गया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुकेश जैन, मनोज जैन बांकलीवाल, सुरेन्द्र कुमार जैन, अंकेश जैन, शरद जैन चौरडिया, शैलेन्द्र जैन, अंकुश जैन, मंसुख जैन, विनोद जैन, अनिल जैन, नरेश लुहाड़िया उपस्थित रहे।
________________________________________
यमुना किनारे श्रीकृष्ण जन्म की दिव्य कथा का वर्णन
आगरा, 28 दिसंबर। श्री पातालपुरी हनुमान कसरेट बाजार सेठगली के 77वें वार्षिक समारोह पर आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के चौथे दिन रविवार को यमुना किनारा रोड स्थित हाथी घाट पर पांडेय जी की बगीची में भक्तिभाव और आध्यात्मिक उल्लास का संगम देखने को मिला।
कथा का वाचन करते हुए आचार्य चेतन्य हरी चरत ने कहा कि श्रीमद्भागवत कोई साधारण ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव जीवन का दर्पण है। जो व्यक्ति उसे अपने जीवन में आत्मसात करता है, वह निश्चित रूप से आध्यात्मिक उन्नति करते हुए परमपद को प्राप्त करता है। चौथे दिन का शुभारंभ श्रीकृष्ण जन्म की दिव्य कथा से हुआ। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। अमित पांडेय, शीतल सिंह, गोविंद पांडेय, बॉबी पांडेय, पार्षद अनुज शर्मा, सौरभ पांडेय एवं अंशुल सैनी ने व्यवस्थाएं संभालीं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments