updated: आगरा में आईएसबीटी पर बम होने की सूचना से हड़कम्प!
आगरा, 01 दिसंबर। बाईपास मार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर के निकट स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) पर सोमवार की रात बम होने की सूचना से भारी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया और चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू करा दी। हालांकि गहन जांच में बम न पाए जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
पुलिस सूत्रों की मानें तो बस स्टैंड पर लावारिस बॉक्स मिला, जिसके बाद बम होने की खबर तेजी से फैली। जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वायड (बीडीएस) को बुलाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसबीटी पर मौजूद यात्रियों को तुरंत बस स्टैंड से बाहर निकालकर परिसर खाली कराया गया। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिसकर्मियों ने बस स्टैंड को सुरक्षा घेरे में ले लिया।
संदिग्ध बॉक्स एटा डिपो की एक बस में बताया गया था। बस को अलग-थलग कर उसकी सघन तलाशी ली गई। संदिग्ध बॉक्स की जांच करने पर पता चला कि उसमें शादी समारोह में चलाए जाने वाले कोल्ड फाउंटेन का सामान था, उसके कुछेक तार बाहर निकले हुए थे। बॉक्स के लावारिस पाए जाने के बाद लोगों में हड़कम्प मच गया, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद राहत की सांस ली। बॉक्स को वहां से हटा दिया गया और आईएसबीटी पर गतिविधियां सामान्य कर दी गईं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments