Agra News: खबरें आगरा की....

केबीसी में पांच दिसम्बर को दिखेंगी दीप्ति शर्मा
आगरा, 01 दिसंबर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक "कौन बनेगा करोड़पति" (केबीसी) के आगामी 5 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे प्रसारित होने वाले एपिसोड में वर्ल्ड कप विजेता टीम की अहम सदस्या आगरा की दीप्ति शर्मा और अन्य महिला खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा। एपिसोड को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। एपिसोड में दीप्ति शर्मा के अलावा भारतीय टीम की कप्तान हरमन प्रीत, शैफाली वर्मा, स्नेहा राणा आदि भी शिरकत करेंगी।
_________________________________________
76वाँ गीता जयंती महोत्सव, संत सम्मेलन शुरू
आगरा, 01 दिसंबर। मोक्षदा एकादशी सोमवार को 76वाँ गीता जयंती वार्षिक महोत्सव एवम् संत सम्मेलन महाकुंभ 2025 श्री गीता ज्ञान भवन श्रीमद्गोविंदाश्रम पालीवाल पार्क में शुरू हो गया। यह महोत्सव चार दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव में स्वामी राघवानंद बिठूर से, स्वामी प्रेमनारायणाश्रम दिल्ली से, पं. प्रेमप्रकाश आगरा से, श्रीहरितीर्थ पूना से, स्वामी परमानंद करनाल से आए हुए हैं। सभी सदस्यों द्वारा सोमवार की सुबह सम्पूर्ण गीता पाठ किया गया। तदुपरांत गीता और संतों की शोभायात्रा गांधी नगर, विजय नगर कालोनी होते हुए नगर भ्रमण के लिए निकली।
इस दौरान प्रकाश चंद गुप्ता, धर्मेंद्र वर्मा, रामगोपाल श्रीवास्तव, रवि अग्रवाल, बल्देव वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, बॉबी शर्मा, गोविन्द मोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह वर्मा, वी.के. सारस्वत एवं समस्त गीता ज्ञान मण्डल के भक्तगण मौजूद रहे।
_________________________________________
गीता जयंती पर हुई संगोष्ठी 
आगरा, 01 दिसंबर। साहित्य संगीत संगम के के तत्वावधान में गीता जयंती पर गीता और उसमे वर्णित संदेश पर विचार विमर्श हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन ग्रीन हाउस भोगीपुरा शाहगंज आगरा में किया गया। 
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नीलम शर्मा ने कहा गीता एकमात्र ऐसी पुस्तक है जिसका पीढ़ियो से घरों में पाठ होता है। अब आवश्यकता इस बात की है कि उसके सही अर्थों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाए।
विशिष्ट अतिथि अनन्या शर्मा थीं। सुशील सरित ने गीता का विश्लेषण किया। 
इस अवसर पर , हरीश भदोरिया, निधि शर्मा, अक्षांश शर्मा, डॉ असीम आनंद,नीलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ आन्शवना सक्सेना डॉ रमेश आनंद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
_________________________________________
क्लासिक एवं इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप के ट्रायल्स
आगरा, 01 दिसंबर। जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव हरदीप सिंह के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में 07 से 11जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 34 वीं नेशनल सब जूनियर, जूनियर बालक एवं बालिका सीनियर, मास्टर (पुरुष एवं महिला) क्लासिक एवं इक्विप्ड बेंच प्रेस चैंपियनशिप हेतु उत्तर प्रदेश बेंच प्रेस टीमों का चयन 6 दिसंबर दिन शनिवार को प्रातः 7:00 बजे से वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में किया जायेगा। उपरोक्त चयन स्पर्धा हेतु आगरा जिला बेंच प्रेस सब जूनियर, जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर पुरुष एवं महिला और मास्टर टीमों का चयन 4 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट तथा जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। ट्रायल निशुल्क होगा।
_________________________________________
ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
आगरा, 01 दिसंबर। जिले के बाह क्षेत्र में सोमवार को ईंटों से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
खबरों के अनुसार, हादसा बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुतुकझरा के पास हुआ। चालीस वर्षीय वरुण शर्मा निवासी हिंगोटखेड़ा-बाह बाइक द्वारा सड़क किनारे से गुजर रहा था तभी सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की टक्कर से युवक बुरी तरह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
_________________________________________
नकली देसी घी के डिब्बे बरामद
आगरा, 01 दिसंबर। तपन ग्रुप के नाम पर नकली माल को बाजार में बेचे जाने की खबर है। सोमवार को ट्रांसयमुना थाना पुलिस और कंपनी मैनेजर व अन्य स्टाफ द्वारा बताए गए एक मकान में छापेमारी कार्यवाही की। जहाँ से कंपनी के नाम पर तैयार देसी घी के डिब्बों को बरामद किया गया। तपन एग्रो इंडस्ट्रीज के लीगल मैनेजर सीएस पराशर का कहना है कि काफी समय से 'मुरली दीप गोल्ड' व 'बालाजी दीप गोल्ड' के नाम से पंजीकृत ब्रांड की हूबहू नकल का माल तैयार करने और बेचने की शिकायत मिल रही थी। सोमवार सुबह 11:30 बजे ट्रांस यमुना थाना पुलिस के साथ अधिकृत व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के कृष्णा कान्हा रेजीडेंसी पर छापेमार कार्यवाही की गई जहां से 'मुरली दीप गोल्ड' 500 और 'मुरली दीप गोल्ड' के कुल 134 नकली देसी घी के डिब्बे बरामद किए।
_________________________________________
राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
आगरा, 01 दिसंबर। ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन द्वारा सोमवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नोएल का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकारी नीतियों एवं ग्राहकों को कैसे लाभ मिल सके इसपर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ भसीन द्वारा की गई। मानव चौधरी, पंकज शर्मा , नरेंद्र चौबे , अभिनव जैन , प्रीत सिंह , विशाल गुप्ता , हरजोत सिंह आदि उपस्थित रहे ।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments