फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री

आगरा, 02 दिसम्बर। थाना छत्ता पुलिस ने मंगलवार को फ्लिपकार्ट कंपनी के रिटर्न सामान को अवैध रूप से थर्ड पार्टी को बेचने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए 152 जोड़ी जूते बरामद हुए।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने मीडिया को बताया कि आरोपी कंपनी का पूर्व कर्मचारी है, जो डिलीवरी से वापस आए सामान को बाहर बेच रहा था। 
फ्लिपकार्ट कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा थाना छत्ता पुलिस को सूचना दी गयी थी कि कुछ कर्मचारियों द्वारा पार्सल को चोरी कर बेचा जा रहा है। इन पार्सलों को थाना क्षेत्र छत्ता निवासी एक व्यक्ति खरीदता है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हेमेन्द्र कुमार को अम्बेडकर पुल के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने फ्लिपकार्ड में काम करने वाले आधा दर्जन कर्मचारियों के बारे में जानकारी दी। पुलिस अब इन कर्मचारियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments