नगर निगम ने सरकारी संस्थानों से पूछा- अपने यहां आवारा कुत्तों की संख्या बताएं
आगरा, 02 दिसम्बर। नगर निगम ने सरकारी संस्थानों से पूछा है कि वे अपने यहां उपस्थित आवारा कुत्तों की संख्या बताएं। दरअसल, आवारा कुत्तों के आतंक पर लगाम लगाने के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं। इसके तहत नगर निगम को सार्वजनिक संस्थानों से कुत्तों को हटाना है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नगर निगम ने सार्वजनिक संस्थानों को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है, ताकि टीम को उतने ही संसाधन के साथ भेजा जा सके। निगम के पशु कल्याण अधिकारी डा. अजय कुमार के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कालेज, डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, केंद्रीय हिंदी संस्थान, रेलवे स्टेशन, परिवहन निगम, सिंचाई विभाग, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा सहित अन्य विभागों को पत्र भेजे गए हैं।
हालांकि अभी यह तय नहीं है कि सार्वजनिक संस्थानों से कुत्तों को हटाने के बाद उनको रखा कहां जाएगा। एक-दो स्थानों पर शेल्टर होम बनाने की कवायद शुरू की गई है, लेकिन शहर में करीब 1.10 लाख आवारा कुत्ते हैं, जिन्हें रखने के लिए कई शेल्टर होम की जरूरत होगी।
नगर निगम द्वारा इन दिनों आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन और नसबंदी का कार्य कराया जा रहा है। इनके लिए सार्वजनिक स्थानों पर भोजन केंद्र बनने हैं, लेकिन ये अभी एक-चौथाई वार्ड में भी नहीं बन सके हैं। क्षेत्रीय लोगों का गतिरोध सामने आ रहा है। देखना होगा कि इन परिस्थितियों में नगर निगम इस कार्य को कितना और कब तक पूरा कर पाएगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments