सेंट एंड्रूज और शांति निकेतन भी सेमी फाइनल में
आगरा, 02 दिसम्बर। सेंट जाॅन्स काॅलेज ग्राउंड में चल रहे द्वितीय सुरेश बिभब मून स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग में पांचवें दिन मंगलवार खेले गए दो क्वार्टर फाइनल मैचों में सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल ने भारतीय विद्यापीठ को 63 रनों से मात दी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में सुमित राहुल पब्लिक स्कूल की टीम ने शांति निकेतन टीम को 78 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी।
पहले मुकाबले में टास जीतकर भारतीय विद्यापीठ ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सेंट एंड्रूज की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए यशराज शर्मा 30, सुमित चौधरी 26, अभिषेक कुमार 28, हर्षित 23 और अनुज जुरैल 19 की बदौलत 201 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय विद्यापीठ के अनस खान ने 2, ओम वर्मन, निखिल कुंदन, हर्ष और कुनाल राजपूत ने 1-1 विकेट लिए। जबाव में भारतीय विद्यापीठ की टीम 19.2 ओवरों में महज 138 रन बनाकर हो गई। निखिल कुंदन 36, अनस खान 26, अर्श खान 22 और कुनाल 12 रन बनाए। सेंट एंड्रूज की तरफ से हारिस वर्मा ने 3 विकेट, अभिषेक रावत 2, अभिषेक कुमार, रोहित, यशराज शर्मा और नितिन कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस तरह 63 रनों से मैच जीत कर सेंट एंड्रूज की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। मैन ऑफ द मैच सेंट एंड्रूज के हर्सिल वर्मा को दिया गया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति निकेतन की टीम ने प्रिंस त्यागी ने 43, देवेश सक्सेना 19, योगेश बघेल 18 और अमन के 12 रनों की बदौलत नौ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। सुमित राहुल की ओर से ईशांत ने 3, श्लोक शर्मा ने 2 और हित्तू ने एक विकेट लिया। जबाव सुमित राहुल की टीम 15.1 ओवर में महज 87 रन बनाकर आउट हो गई। अर्श गुप्ता 23, धैर्य दुबे 12 रन बनाए। शांति निकेतन की ओर से जयंत ने 3, देवेश सक्सेना और माधव शर्मा ने 2-2 और योगेश बघेल ने 1 विकेट हासिल किया। मैन आफ द मैच जयंत को दिया गया।
इससे पूर्व रणजी ट्राफी खिलाडी मानिक बैरी और वरिष्ठ टेबिल टेनिस खिलाडी जुनैद सलीम ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। सुमित विभव, समीर गुप्ता, मून टीवी के निदेशक राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल, मनीष तिवारी, पूर्व क्रिकेटर पराग गौतम, अजय कदम, मेहुल गुप्ता, एसके सिंह उपस्थित रहे।
बुधवार को पहला सेमी फाइनल गायत्री पब्लिक स्कूल और सेंट एंड्रूज के बीच सुबह 8.30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा सेमी फाइनल मैच डीपीएस और शांति निकेतन पब्लिक स्कूल टीम के बीच पूर्वान्ह 11.30 बजे से खेला जाएगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments