प्रार्थना और गीत-संगीत, नृत्य की अनूठी प्रस्तुतियों से जीवंत हो उठा सेन्ट पीटर्स कॉलेज में 'क्रिसमस मिलनोत्सव'
आगरा 23 दिसम्बर। सेन्ट पीटर्स कॉलेज में 'क्रिसमस मिलनोत्सव' 2025 का आयोजन अपार हर्षोल्लास व सद्भाव के साथ किया गया।
इस अवसर पर आगरा धर्मप्रान्त के आर्चविशप डॉ राफी मंजलि, निवर्तमान आर्चविशप डॉ अल्बर्ट डिसूजा, प्रबन्धक फादर इग्नेशियस मिरांडा, कॉलेज प्रधानाचार्य फादर डॉ ऑल्विन पिन्टो, उप-प्रधानाचार्य फादर लुईस खेस, हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एन्सी चिरायथ समेत अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रभु यीशु के जन्म के विषय में अवगत कराते हुए किया गया। कॉलेज के अध्यापक रक्षित जॉन ने बताया कि क्रिसमस का पर्व प्रभु यीशु मसीह के जन्म की पावन याद में मनाया जाता है। बेथलहम के छोटे से अस्तबल में एक उद्धारकर्ता का जन्म हुआ, जिसने दुनिया को प्रेम, शान्ति और आशा का सन्देश दिया। अध्यापिका शर्ली पी. सिंह ने बताया कि क्रिसमस का पर्व सद्भावना और आशावान बनाने का पर्व है।
कॉलेज के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सामूहिक 'क्रिसमस गीत' की सुन्दर प्रस्तुति दी। कॉलेज प्रधानाचार्य ने अतिथिगणों का स्वागत किया। बाइबिल पाठ व प्रार्थना-निवेदन प्रस्तुत किए गए। कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित 'अंग्रेजी नाटिका की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गये 'सामूहिक नृत्य' ने सभी का मन मोह लिया। अतिथिगणों के लिए उमंग व प्रसन्नता भरे कुछ खेल खिलाये गये जिससे वातावरण जीवंत हो उठा।
आर्चविशप डॉ राफी मंजलि ने सभी को क्रिसमस पर्व की शुभकामनायें दी और कहा कि क्रिसमस का पर्व संसार को करूणा का पाठ सिखाता है। मानव हृदय में प्रेम सहानुभूति एवं करूणा का जब-जब जन्म होता है तब-तब ईश्वर हमारे बीच रहता है तब ही सभी पर्व साकार होते हैं।
तत्पश्चात सेन्टा क्लॉज का आगमन हुआ व अतिथियों को उपहार प्रदान किए गये। कार्यक्रम के अन्त में हेडमिस्ट्रेस सिस्टर एन्सी चिरायथ द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया गया। क्रिसमस मिलनोत्सव का समापन 'Silent Night' गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनायें दी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments