आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में आग, 45 यात्री बाल-बाल बचे

आगरा, 23 दिसम्बर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चलती बस में मंगलवार की दोपहर आग लगने की खबर है। बस में 45 यात्री सवार थे। यह बस अजमेर से नेपाल जा रही थी। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को समय रहते नीचे उतार लिया गया। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।
बस में आग फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज के पास लगी। अचानक आग देख कर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सभी ने किसी तरह बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। 
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस प्राइवेट थी और अजमेर शरीफ से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही थी।
बस से धुआं उठते देख चालक ने तुरंत उसे साइड में लगा दिया और सभी यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला। थोड़ी देर में ही आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के अंदर आग पर काबू पाया।
_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments