सेंट फ्रांसिस ने जीते दोनों खिताब, आगरा पब्लिक स्कूल रहा उपविजेता, माँ साधना अन्तर विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता
आगरा, 23 दिसम्बर। सेंट फ्रांसिस स्कूल, सिकंदरा ने मंगलवार को आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में संपन्न हुई माँ साधना अन्तर विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता के बालक और बालिका दोनों वर्गों के खिताब जीत लिए। मेजबान आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी की टीमें दोनों वर्गों में उपविजेता रहीं। नारायणा इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट देव फौजदार तथा सारिका सिंह रहे। बेस्ट अटैकर का ख़िताब पृथ्वी चौधरी वनदिव्या कुमारी को और बेस्ट सर का ख़िताब विशाल और अवनी शर्मा को दिया गया।
मुख्य अतिथि डॉ अमित रावत (प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग, आगरा कॉलेज, आगरा) व विशिष्ट अतिथि दिनेश सक्सेना (कोषाध्यक्ष खो खो एसोसिएशन) का स्वागत 'आगरा पब्लिक ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन' के वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा एवं निदेशक डॉ. ऋचा शर्मा द्वारा किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल डी. एस. वर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। समापन समारोह का संचालन ऋचा चौधरी और एकता वर्मा ने किया।
प्रतियोगिता के संचालन में अमित चौधरी, मनोज चौधरी, संदीप चौधरी, दिनेश सिंह, माधव, के.पी. शर्मा आदि का योगदान रहा।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments