बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीत लिया सबका दिल, सूरसदन में हुआ सेंट मैरी स्कूल का वार्षिकोत्सव

आगरा, 16 दिसम्बर। देखो इन्हें ये हैं ओस की बूँदें। पत्तों की गोद में आसमाँ से कूदें। अँगड़ाई ले फिर करवट बदलकर। नाजुक से मोती हँस दें फिसलकर। खो न जाएँ ये तारे ज़मीन पर.. टन टन टन सुनो घंटी बजी स्कूल की, चलो स्कूल तुमको पुकारे। पल पल पल रोशनी जो मिली स्कूल की, जगमगाओगे तुम बनके तारे.. ।
एक से बढ़कर एक ऐसे गीतों पर सब भाव विभोर होकर झूम रहे थे। मंगलवार शाम सूरसदन में सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव की शानदार महफिल सजाई गई। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से सराबोर एक से एक बढ़कर सुंदर, सार्थक और संदेशप्रद प्रस्तुतियों से समाँ बाँध दिया।
विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौर, पूर्व डीजीसी क्राइम बसंत कुमार गुप्ता और राजीव गुप्ता ने विद्यार्थियों को उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों ने उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को पंख मिलते हैं।
स्कूल संस्थापक जीनत सिद्दीकी, अजीज अहमद सिद्दीकी, प्रबंधक ताहिर सिद्दीकी, सीनियर विंग प्रिंसिपल राजश्री सत्संगी और जूनियर विंग प्रिंसिपल कुलसुम खान ने अतिथियों का स्वागत किया। इस्लाम कादरी, शालू कुशवाह और एकता साहनी ने संचालन किया। इस दौरान सपा नेता रिजवान रईसुउद्दीन प्रिंस, अनिल सिंह नोहवार, वसीम सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, फरमान सिद्दीकी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments