आगरा के क्रिकेटर कार्तिक शर्मा के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई 14.20 करोड़ रुपये की बोली
आगरा, 16 दिसम्बर। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के लिए मंगलवार को हुई नीलामी में शहर का एक और प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर आया है। ताजनगरी के कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर 14.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। उनका बेस प्राइस 30 लाख था, जो 47 गुणा बढ़कर रिकार्ड बन गया।
राजस्थान की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को शहर में बोदला क्षेत्र के निवासी हैं। पिछले सीजन की सूची में नाम सबसे अंत में होने के कारण वह बोली में शामिल नहीं हो सके थे।
इस बार संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में चल रही आइपीएल 2026 मिनी नीलामी में पहली बोली में ही खरीदार मिलने से कार्तिक की किस्मत चमकी है।
आगरा के एक और क्रिकेटर राहुल चाहर को अभी इंतजार करना पड़ रहा है। लेग स्पिनर राहुल चाहर का बेस प्राइस एक करोड़ है, लेकिन अभी कोई खरीदार नहीं मिला है, बोली जारी है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments