"बिग बॉस" से लौटी मालती चाहर का अपने शहर आगरा में स्वागत
आगरा, 16 दिसम्बर। टीवी रियल्टी शो 'बिग बॉस' सीजन 19 में अपने हुनर का जलवा बिखेरने वाली शहर की बिटिया मालती चाहर का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया। बिचपुरी स्थित जीडी गोयनका स्कूल में जहाँ से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की, यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मालती का स्वागत करने वालों की लंबी कतार लगी रही।
इस दौरान मालती चाहर और उनके भाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने अपने संस्मरण साझा किए। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से भी बिग बॉस और मालती की फिल्मों के दृश्य भी दिखाए गए। मालती चाहर बिग बॉस के अंतिम छह प्रतिभागियों में शामिल रही थीं।
स्कूल प्रबंधन और शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें स्मृति चिह्न और गुलदस्ते भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मालती के पिता लोकेंद्र चाहर, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, गोयनका स्कूल के निदेशक संजय अग्रवाल, प्रिंसिपल पुनीत वशिष्ठ, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन, भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता हरविंदर सिंह सोढ़ी, गोपाल गुप्ता, राजीव वासन, अनीश राजपूत, भरतपुर क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव शत्रुघ्न तिवारी आदि मौजूद थे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments