आगरा की बेटियों ने मऊ में दिखाए कुश्ती के दांव-पेंच, जीते मेडल

आगरा, 28 दिसंबर। खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से मऊ जनपद के डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में आगरा मंडल की बेटियों ने खूब दांव-पेंच दिखाए। उन्होंने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते। मेडल जीतने वालों आगरा और मथुरा की दो-दो बालिकाएं शामिल हैं।
आगरा की श्वेता पारस ने 53 किग्रा भार वर्ग में तीन कुश्ती जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी दौरान श्वेता के दाएं हाथ की कोहनी में चोट लग गई। डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। चोट लगने के बावजूद भी श्वेता ने कुश्ती लड़कर सिल्वर मेडल जीता। वहीं आगरा की जैस्मिन 57 किग्रा भारवर्ग, मथुरा की वर्षा 49 किग्रा भारवर्ग तथा मथुरा की सुहाना ने 61 किग्रा भारवर्ग में ब्रांज मेडल जीते। 
टीम मैनेजर मथुरा कुश्ती प्रशिक्षक विनोद यादव और चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने अभिभावक के रूप में मऊ ले जाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया।
बालिकाओं के मेडल जीतने पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा, सचिव नेत्रपाल सिंह चाहर, मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा तथा कुश्ती प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने महिला पहलवानों को बधाई दी है। प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय की मौजूदगी में संपन्न हुईं।
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments