"बंटवारे का दर्द" लघु फिल्म के प्रीमियर में लगे भारत माता के जयकारे
आगरा। इतिहास के गर्त में धुधले पड़े भारत के बंटवारे का दर्द आज भी दिलों में जिंदा है। जिन्होंने बंटवारे के दंश को सहा। उस पीढ़ी के दर्द को आज की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम आरए मूवीज की डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म बंटवारे का दर्द करेगी।
लघु फिल्म "बंटवारे का दर्द" का प्रीमियर शो रविवार को संजय प्लेस स्थित एक हॉल आयोजित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल व कैबिनेट मंत्री (उप्र) योगेन्द्र उपाध्याय ने किया। प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहाकि युवा पीढ़ी को सही इतिहास अवगत कराने का दर्द का बटवारा फिल्म सही माध्यम है। मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि खाक पति से करोड़पति सिख पंजाबी सिंधी अपने पुरुषार्थ से बने हैं यह दर्द का बटवारा फिल्म ने याद दिलाया है।
फिल्म निर्माता रंजीत सामा व विजय सामा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्व.श्रीराजकुमार सामा, स्व. लालचंद डाबर, स्व. कंवल नारायण खन्ना, स्व. ललिता अरोरा जी की प्रेरणा से बनी 65 मिनिट की फिल्म का उद्देश्य बंटवारे के दौरान जो दर्द झेला उससे आज की चौथी पीढ़ी को अवगत कराना है।
पूरन डावर, रोचीराम नागनानी, अमरदेव साहनी, भीमसेन अरोरा, नारायण दास लालवानी, जयराम होतचंदानी, सरदार मंजीत सिंह, रानी सिंह, सुभाष मल्होत्रा, अनिल अरोड़ा, डॉ. रवि सभरवाल, राजेन्द्र शर्मा, राजकुमार भसीन, तिलकराज महाजन, हेमन्त भोजवानी, चंद्र सोनी, सुभाष मल्होत्रा, किशोर खन्ना ने अनुभवों को साझा भी किया। फिल्म के सह निर्माता अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, लेखक व निर्देशक राष्ट्रपति पदक विजेता हेमन्त वर्मा हैं। संगीत रामशंकर जजवारे, गीत लिखे हैं संजय दुबे व पार्श्व गायिका सुजाता शर्मा हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments