मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सात दिसम्बर को आगरा में

आगरा, 06 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यहां आ रहे हैं। उनका यह आगमन ट्रांजिट यात्रा के तहत होगा।
जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, सात दिसंबर को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से राजकीय विमान से सुबह 09:55 बजे चलकर सुबह 10:40 बजे यहां खेरिया सिविल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां जिला प्रशासन के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे।
मुख्यमंत्री अगले पाँच मिनट में यानि सुबह 10.45 बजे खेरिया हवाई अड्डे से ही राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे और वह आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments