शादी के 21 दिन बाद दे दी जान, भाई-भाभी से था परेशान
आगरा, 06 दिसम्बर। थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ निवासी एक युवक ने शादी के महज 21 दिन बाद यमुना नदी में कूद कर जान दे दी। मरने से पहले उसने अपने भाई और भाभी पर संपत्ति हड़पने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए वीडियो भी बनाया और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। युवक की मौत के तेरह दिन बाद उसके ससुर की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
मृतक के ससुर जगदीशपुरा के आवास विकास कालोनी सेक्टर चार स्थित भगवती आशियाना निवासी कमल सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री रजनी उर्फ मधु (20) की शादी विगत दो नवंबर को शाहगंज के खेरिया मोड़ निवासी लक्ष्मण (25) से की थी। आरोप लगाया गया कि लक्ष्मण का बड़ा भाई राकेश और भाभी उमा अपने दोनों भाइयों के हिस्से की संपत्ति हड़पना चाहते थे। इसलिए वह लक्ष्मण की शादी के खिलाफ थे। शादी के बाद भी लगभग बेटी और दामाद से झगड़ा कर रहे थे। राकेश के पिता रामखिलाड़ी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं। राकेश ने उनके रुपयों से संजय प्लेस में दुकान ली थी और लक्ष्मण के साथ प्रिंटिंग का काम करता था।
कमल सिंह का कहना है कि पिछली 19 नवंबर को दुकान पर देरी से आने पर राकेश ने लक्ष्मण को भगा दिया। घर पर राकेश और उसकी पत्नी बार-बार विवाद कर लक्ष्मण को कहीं जाकर मर जाने को बोल रहे थे।
कमल सिंह के मुताबिक विगत 22 नवंबर को बेटी ने फेसबुक पर लक्षण की वीडियो देखी, जिसमें वह भाई राकेश और भाभी उमा पर पिता की जमा पूंजी हड़पने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने की बोल रहा था। वीडियो देखते ही बेटी ने फोन कर उन्हें जानकारी दी और सभी ने लक्ष्मण को ढूंढना शुरू किया। कुछ देर बाद एकता थाना की तोरा चौकी के प्रभारी ने लक्ष्मण का शव धोबीघाट पर यमुना में मिलने की जानकारी दी। अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने शाहगंज पुलिस से शिकायत की। युवक की फेसबुक पर मिले वीडियो और तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments