मूर्ति कारीगर ने कारखाने में फंदा लगाकर जान दी
आगरा, 24 दिसम्बर। थाना जगदीशपुरा के कलवारी क्षेत्र निवासी मूर्ति कारीगर ने मंगलवार की रात कारखाने में गले में फंदा लगाकर जान दे दी। कारीगर के घर न पहुंचने पर परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो उसका शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खबरों के अनुसार, कलवारी क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय तरुण शर्मा घर के पास बने कारखाने में काम करता था। बुधवार की सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो भाई राहुल पता करने कारखाने पहुंचा, जहां भाई का शव फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई।
शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन किसी से दुश्मनी या विवाद से इंकार कर रहे हैं। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। मृतक तरुण के परिवार में माता-पिता, छोटी बहन, बड़ा भाई, भाभी और दो भतीजे हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments