आगरा में बोले उपराष्ट्रपति - खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, अनुशासन, धैर्य, चरित्र निर्माण सिखाते हैं, युवा नशे से दूर रहें
आगरा, 24 दिसम्बर। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को यहां कहा कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, अनुशासन, धैर्य, चरित्र निर्माण आदि सिखाते हैं। सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं, शारीरिक, मानसिक, नैतिक रूप से सशक्त नागरिक बनाने के लिए खेल सशक्त माध्यम हैं।
उपराष्ट्रपति सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहें। नशे को न और खेलों को हां कहें। देश में खेलों को बढ़ावा मिलने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करने जा रहा है। आने वाले समय में ओलिंपिक का आयोजन भी किया जाएगा।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि समाज विकारों से जूझ रहा है, खेल युवाओं को इन विसंगतियों से निकाल रहा है। युवाओं से अपील है कि नशा नहीं करें, नशा मुक्त युवा ही राष्ट्र को मजबूत बना सकते हैं। अभिभावक, शिक्षक बच्चों को खेलों की तरफ प्रेरित कर उनका भविष्य सुरक्षित करने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भारत लगातार आगे बढ़ रहा है और परिणाम खेलों में भी नजर आ रहा है। पहले हमारा ध्यान हॉकी तक सीमित था। अब हम हर खेल में पदक जीत रहे हैं। वर्ष 2016 में दो पदक से 2024 में अधिक पदक इसी का परिणाम हैं। महिलाओं की भागीदारी बढ़ी हैं। अस्मिता महिला लीग में दो लाख महिलाओं ने सहभागिता की।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यहां आकार मुझे विशेष प्रसन्नता हो रही है। प्रो. एसपी सिंह बघेल और योगी के साथ सांसद रहा हूं। मैं भी अपने स्कूल और कॉलेज में एक खिलाड़ी रहा हूं। धावक, टेबल टेनिस आदि खेल खेले हैं। खेलों से मिली ऊर्जा से ही तमिलनाडु व उड़ीसा की 19 हजार किमी की यात्रा पूरी कर सका।
उपराष्ट्रपति ने सांसद खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। उनके सामने खिलाड़ियों ने मल्लखम्ब का प्रदर्शन किया। स्टेडियम में उपराष्ट्रपति का शंखनाद के साथ स्वागत किया गया। पारंपरिक वाद्य-यंत्रों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच उनका अभिनंदन किया गया। स्कूलों बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। राधाकृष्णन ने एक पेड़ मां के नाम भी रोपित किया।
मंच पर उनके साथ केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, राज्य सभा सदस्य नवीन जैन, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहे। इससे पूर्व खेरिया अड्डे पर पहुंचने पर केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। ________________________________________
Post a Comment
0 Comments