फुटवियर निर्यातक गुप्ता ओवरसीज़ को मिला फियो का नेशनल अवार्ड

आगरा, 24 दिसम्बर। फुटवियर निर्यातक समूह गुप्ता एच. सी. ओवरसीज को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (फियो) द्वारा आयोजित नौवें (वर्ष 2021-22) एवं 10वें (वर्ष 2022-23) संस्करण के अंतर्गत उत्तरी क्षेत्र में एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 
मंगलवार रात राजधानी नई दिल्ली स्थित होटल ली-मेरिडियन में आयोजित सम्मान समारोह में यह अवॉर्ड गुप्ता एच.सी. ओवरसीज़ के चेयरमैन एवं एफमेक के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने प्रदान किया। कंपनी को 3-स्टार एक्सपोर्ट हाउस श्रेणी में यह सम्मान दिया गया।
समारोह में फियो के अध्यक्ष एसी रल्हन, महानिदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अजय सहाय, उद्योग विभाग की सलाहकार रेनू दत्त, उत्तरी क्षेत्र अध्यक्ष अरविंद गोयनका, सहायक निदेशक अलोक श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 
गुप्ता एच. सी. ओवरसीज को यह पुरस्कार निर्यात में निरंतर वृद्धि, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता, समयबद्ध आपूर्ति, रोजगार सृजन तथा ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को सशक्त बनाने में योगदान के लिए प्रदान किया गया। 
समारोह में जूता निर्यात क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली अन्य कंपनियों को भी उनके प्रदर्शन, गुणवत्ता, निरंतरता तथा वैश्विक बाजार में देश की साख को मजबूत करने के लिए सम्मानित किया गया।
गोपाल गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान पूरी टीम की मेहनत, ग्राहकों के विश्वास और सरकार की निर्यात-हितैषी नीतियों का परिणाम है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments