दुस्साहस: पुलिस टीम को घर में बंधक बनाकर मारपीट
आगरा, 29 दिसम्बर। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अजीजपुर में रविवार को कुछ लोगों ने नामजद आरोपियों की तलाश में पहुंची पुलिस टीम को घर में बंधक बना लिया और मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर करीब ढाई बजे घटी। उपनिरीक्षक कपिल शर्मा, उपनिरीक्षक अनिता कश्यप, उपनिरीक्षक सलोनी चौहान तथा महिला सिपाही साधना यादव के साथ अजीजपुर गांव में दीपक व सोनू की तलाश में उनके घर पहुंचे थे। आरोपियों के परिजनों श्रीराम, ममता, सुमन, सीमा और संजय ने पुलिस टीम को घर के भीतर बंद कर दिया।
उन्होंने दरवाजे पर ताला लगा दिया और आरोपियों को मौके से भगा दिया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गई।
सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पड़ोसी की छत के रास्ते घर में प्रवेश कर पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने मीडिया से कहा कि सरकारी कार्य में बाधा, बंधक बनाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में श्रीराम, ममता, सुमन और संजय को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी फरार है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments