प्रतापपुरा पर बस और सिकंदरा में कार में लगी आग

आगरा, 29 दिसम्बर। शहर में सोमवार को प्रतापपुरा चौराहे के निकट एक बस में और सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे पर एक कार में आग लगने की घटनाओं ने हड़कम्प मचा दिया। 
प्रतापपुरा चौराहे पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से आगरा आ रही एक रोडवेज बस में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। यह बस ईदगाह डिपो की बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना से कुछ ही देर पहले बिजलीघर चौराहे पर सभी सवारियों को सुरक्षित उतार दिया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बस में केवल चालक और परिचालक ही थे, जो समय रहते बाहर आ गए।
आग लगते ही बस कंडक्टर शिवम चंद्र ने तत्काल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मात्र दो मिनट के भीतर पीआरबी मौके पर पहुंच गई। पीआरबी 0002 के पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए आग बुझाने में सहयोग किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
दूसरी घटना में थाना सिकंदरा क्षेत्र में आगरा-मथुरा बाईपास पर हुई। जहां चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार पिता-पुत्र ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना से राजमार्ग पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हो गया।  सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और यातायात सुचारू कराया।
बताया गया कि शाहगंज निवासी अकबर अपने पिता इसरार अहमद के साथ किसी काम से अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से सिकंदरा चौराहा से गुजर रहे थे। वे आगरा-मथुरा हाईवे पर थोड़ा आगे ही चले थे कि अचानक से इंजन की तरफ से बोनट में आग लग गई। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments