Agra News: खबरें आगरा की...

कांग्रेसियों ने फूंका बांग्ला देश सरकार का पुतला
आगरा, 29 दिसम्बर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के आवास के बाहर से ईदगाह चौराहे तक पैदल मार्च किया और बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। 
कांग्रेस और राम सेना के कार्यकर्ता अनुज शिवहरे ने इस दौरान कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या की जा रही है और यह बांग्लादेश की सरकार के इशारों पर हो रहा है। वहां मंदिरों पर हमले, घरों में तोड़फोड़, महिलाओं पर अत्याचार और जबरन पलायन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं। भारत हमेशा से शरण देने वाला देश रहा है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
उन्होंने मांग की कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भारत के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री चुप हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को संरक्षण क्यों दिया जा रहा है। भारत सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। 
_________________________________________
माधुर्य ने काव्य रसधार से किया नववर्ष का स्वागत
आगरा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था माधुर्य द्वारा दयालबाग स्थित कार्यालय पर काव्य रसधार से नववर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शहर के नये-पुराने कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत दिया। 
गीतकार कुमार ललित के "प्रिय तुम्हारे दर्शनों को हम तरसते रह गए.. तुम कहाँ जाने कहाँ जाने बरसते रह गए" गीत पर श्रोता वाह वाह कर उठे। *डॉ. केशव शर्मा* ने सुनाया.. "छोटी सखियाँ खेलीं जो संग बचपन छूट गया.. लगे वह कोई सपना सा जो अब टूट गया..." *डॉ. राजेंद्र मिलन* ने कहा "लेकर आया नया संदेश जीवन का उत्कर्ष। उथल-पुथल के गलियारों से गुजर गया गतवर्ष..।" श्रुति सिन्हा* ने नव वर्ष की मधुर शुभकामनाएं दीं। 
कार्यक्रम में निशि राज, रमा वर्मा श्याम, ब्रज बिहारी लाल बिरजू, यशोयश, महेश शर्मा गोपाली, सुधा वर्मा, राम अवतार, डॉ. शशि गुप्ता, आदर्श नंदन गुप्त, इंदल सिंह इंदु, रामेंद्र शर्मा, आचार्य उमाशंकर, दीपक श्रीवास्तव एवं नन्द नंदन गर्ग ने रचनाएं प्रस्तुत की।
_________________________________________
प्रदेशस्तरीय सबजूनियर एथलेटिक्स के लिए ट्रायल्स 
आगरा, 29 दिसम्बर। प्रदेश के खेल निदेशालय एवं उप्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशस्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक एथलेटिक्स 06 से 07 जनवरी तक एवं सबजूनियर बालिका एथलेटिक्स 09 से 10 जनवरी तक अयोध्या में आयोजित की जाएंगी।
प्रतियोगिता हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स एक जनवरी को प्रातः 11 बजे से एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स 02 की जनवरी प्रातः 11 बजे से यहां एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में कराये जाएंगे। खिलाड़ी को अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र स्वयं और माता-पिता का आधार कार्ड तथा सीएमओ द्वारा प्रदत्त आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अपील की है कि वह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में बालक/बालिका खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षक के साथ निर्धारित समय पर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर भेज दें। अधिक जानकारी पुष्प पाल सिंह, कनिष्ठ सहायक से मोबाइल फोन नंबर- 9412171242 पर की जा सकती है।
_________________________________________
महिला परिषद ने वीर बाल दिवस मनाया
आगरा, 29 दिसम्बर। अखिल भारतीय महिला परिषद की सिटी ब्रांच की बैठक संजय प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में गुरु गोविंद सिंह द्वारा स्थापित खालसा पंथ के विषय में जानकारी दी गई।
बैठक में यह भी बताया गया कि आज ही पोष शुक्ल अष्टमी है, जिसको दुर्गाष्टमी कहा जाता है, और दुर्गा जी के अवतरण की कथा पर भी प्रकाश डाला गया। इसके अलावा तुलसी पूजन दिवस की भी चर्चा हुई। बैठक में उमा सिंह, चित्ररेखा कटियार, ममता खन्ना, वर्षा खन्ना, प्रेम लता, रूपा मेहरा, प्रीति टंडन, चंद्रा मल्होत्रा, पूनम शर्मा और डॉ सुषमा सिंह उपस्थित थीं।
_________________________________________
पंजा कुश्ती प्रतियोगिता दो जनवरी से अरतौनी में 
आगरा, 29 दिसम्बर। आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में 2 से 5 जनवरी तक पंजा कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।
आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा साधना शर्मा की स्मृति में सोमवार को एक चल वैजन्ती ट्राफी का अनावरण किया गया। ऋचा शर्मा ने अनावरण करते हुए कहा कि चल वैजन्ती प्रत्येक वर्ष होने वाली राज्य पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के अवसर पर रखी जायेगी, किसी भी टीम के लगातार 3 वर्ष विजेता होने पर यह ट्रॉफी उन्हें प्रदान कर दी जायेगी।
संघ के जनरल सेक्रेटरी बीपी सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, युवा सीनियर, मास्टर, ग्रान्ड मास्टर एवं दिव्यांजन वर्गो मे खेली जायेगी।
इस अवसर पर देवराज शर्मा, उमा भौजदार, अरूण कुमार सिंह, बवीता पाठक, केएस शर्मा, रीता बोस, वीना शर्मा, असलम खान, दलवीर सिंह चाहर, रिपुन्जय रावत शंशाक पाण्डेय, शिवम् सिंह, सुनील शर्मा, राहुल सिंह, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
नए वर्ष के मद्देनज़र अलर्ट मोड पर पुलिस 
आगरा, 29 दिसम्बर। कमिश्नरेट पुलिस नए वर्ष के मद्देनज़र अलर्ट मोड पर है। नए साल पर ताजमहल समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों पर करीब एक लाख पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा को देखते हुए शहर को 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने मीडिया को बताया कि प्रत्येक जोन की कमान एसीपी को सौंपी गई है, जबकि अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एडिशनल डीसीपी और डीसीपी सिटी स्वयं करेंगे।
_________________________________________
आईएसबीटी तक अप लाइन पर आगरा मेट्रो का परीक्षण
आगरा, 29 दिसम्बर। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम मंगलवार को बिजलीघर चौराहा से आईएसबीटी तक अप लाइन पर आगरा मेट्रो ट्रेन परिचालन का परीक्षण करने जा रही है। बताया गया है कि पांच किमी लंबे ट्रैक में मेट्रो पांच से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। परीक्षण दो माह तक चलेगा। 
मेट्रो का पहला कारिडोर टीडीआइ माल फतेहाबाद से सिकंदरा तिराहा तक 14 किमी लंबा है। डेढ़ साल पूर्व छह किमी लंबा प्राथमिक सेक्शन चालू हुआ था। यह टीडीआइ माल से बिजलीघर चौराहा तक है। इसमें तीन एलीवेटेड और तीन भूमिगत स्टेशन हैं। बिजलीघर चौराहा से आईएसबीटी तक पांच किमी लंबा ट्रैक बन चुका है। इसमें चार भूमिगत और एक एलीवेटेड ट्रैक है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments