बड़ी कार्रवाई: सात उर्वरक दुकानें निलम्बित, आठ को नोटिस
आगरा, 15 दिसम्बर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में कृषकों को यूरिया उर्वरक के वितरण एवं उपलब्धता का निरीक्षण किये जाने हेतु कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों के द्वारा स्टॉक उपलब्धता के आधार पर उर्वरक बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उर्वरक प्रतिष्ठानों पर प्वांइट आफ सेल मशीन के आधार पर उर्वरक की उपलब्धता में भिन्नता पाए जाने एवं कृषकों को निर्धारित दर पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध न कराए जाने वाले उर्वरक प्रतिष्ठानों में से 08 उर्वरक प्रतिष्ठानों को नोटिस एवं 07 उर्वरक प्रतिष्ठानों यथा- न्यू कृष्णा खाद बीज भण्डार, ककुआ, बरौली अहीर, पंडित खाद बीज भण्डार, ककुआ, बरौली अहीर, रामपुरिया खाद बीज भण्डार, मण्डी मिर्जा खॉ, फतेहपुर सीकरी, इफको ई बाजार, मण्डी मिर्जा खॉ, फतेहपुर सीकरी, नवीन खाद बीज भण्डार, शमशाबाद, महावीर खाद बीज भण्डार, शमशाबाद तथा एस. के. खाद बीज भण्डार, किरावली के उर्वरक प्राधिकार पर निलम्बित करते हुए उर्वरकों की आपूर्ति प्रतिबन्धित कराई गई।
उपरोक्त के अतिरिक्त बी-पैक्स, मिढाकुर पर पोस मशीन में उपलब्ध मात्रा एवं भौतिक रूप से उपलब्ध मात्रा में अन्तर पाए जाने पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक (सहकारिता) को नियमानुसार कार्यवाही हेतु पत्र जारी किया गया।
कहा गया कि जनपद में 11060 मै. टन यूरिया 84 साधान सहकारी समितियों पर एवं 625 निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments