Agra News-2: खबरें आगरा की-2.....
फेम की बैठक में जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा
आगरा, 15 दिसम्बर। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक खंदारी स्थित एक होटल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में भविष्य के विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ने जी एस टी रिफॉर्म्स-2 के बारे में चर्चा की इसके लाभों के साथ साथ अभी भी जो विसंगतियां रह गईं हैं उनसे भी अवगत कराया एवं भविष्य में विभिन्न ट्रेड में आ रही विसंगतियों पर चर्चा कर एक वृहद गोष्ठी आयोजित कर जी एस टी काउंसिल को मांग पत्र भेजा जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश खुराना, महामंत्री ब्रजेश पंडित, कोषाध्यक्ष माधव मोहन बंसल, शिवम गर्ग, लिली गोयल, मुकेश निर्वनिया, दीप बघेल, संतोष कुमार, मनोज खंडेलवाल, रूपेश अग्रवाल, मनीष कुमार उपस्थित रहे।
_________________________________________
ट्रांसयमुना कॉलोनी जैन मंदिर में मनाया भगवान श्रीचंद्रप्रभु जन्मकल्याणक
आगरा, 15 दिसम्बर। श्री दिगंबर जैन समिति, ट्रांसयमुना कॉलोनी के तत्वावधान में सोमवार को श्री चंद्रप्रभु भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में पुष्पेंद्र जैन, राजेश जैन, कुमार मंगलम जैन, प्रकाश केसवानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया,जिसके पश्चात मंदिर परिसर से श्रीजी की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई।
बैंड-बाजों और जयकारों के बीच निकली शोभायात्रा का शुभारंभ राकेश जैन दिनेश जैन परिवार द्वारा हरीझंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा में सौधर्म इंद्र के स्वरूप में देवेंद्र जैन, महेंद्र इंद्र के रूप में मुकेश जैन, ईशान इंद्र के स्वरूप में कमल जैन,सारथी सुनील जैन तथा धन कुबेर के स्वरूप में बादल जैन आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा ट्रांसयमुना कॉलोनी के विभिन्न ब्लॉकों से होकर पुनः जैन मंदिर पहुंची,जहां श्रीजी का स्वर्ण कलशों से भव्य अभिषेक किया गया।
________________________________________
आईपी यात्रा प्रशिक्षण से उद्यमियों को जागरूक किया
आगरा, 15 दिसम्बर। एमएसएमई तकनीकी विकास केंद्र (पीपीडीसी) द्वारा एमएसएमई उद्यमियों को बौद्धिक संपदा अधिकारी के प्रति जागरूक करने के उद्द्देश्य से 'आई पी यात्रा' प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में किया गया।
मुख्य अतिथि वी. के. वर्मा जी, संयुक्त निदेशक प्रभारी, MSME-DFO ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में बौद्धिक संपदा अधिकार MSIME उद्यमियों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, जिससे नवाचारों की सुरक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक विकास को भी गति मिलती है।
विशिष्ट अतिथि सचिन राजपाल प्रधान निदेशक, PPDC, ने कहा कि आई पी यात्रा कर उद्द्देश्य से संबंधित जानकारी को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से उद्यमियों तक पहुंचाना है।
प्रथम दिवस के प्रशिक्षण सर्च में पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, डिजाइन एवं टैग से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। स्टाल के माध्यम से उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। अमित चोपडा, सहायक निदेशक ने अतिथियों का सम्मान किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments