ईदगाह रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम का प्लास्टर गिरने से दो महिलाएं घायल, 12 करोड़ से हुआ था स्टेशन का कायाकल्प, मोदी ने किया था लोकार्पण

आगरा, 15 दिसम्बर। शहर में हाल के महीनों में जीर्णोद्धार कर सजाए-संवारे गए ईदगाह रेलवे स्टेशन में सोमवार की शाम को प्लेटफार्म नंबर एक के साइड वेटिंग रूम की छत का प्लास्टर दो महिला यात्रियों के सिर पर आ गिरा। इससे दोनों महिलाओं के गम्भीर चोटें आईं। उनका रेलवे अस्पताल में इलाज कराया गया फिर दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के लिए रेफर कर दिया गया।
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ पुरानी बिल्डिंग है। इसी बिल्डिंग में वेटिंग रूम है। खबरों के मुताबिक, शाम सात बजे रजक कालोनी हिंडौन सिटी की माजिदा और सूरज कालोनी हिंडौन सिटी राजस्थान की शाहिदा हिंडौन सिटी जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थीं।
कुछ ही देर बाद वेटिंग रूम की छत का प्लास्टर दोनों पर गिर पड़ा। इससे महिलाएं जमीन पर गिर पड़ीं, दोनों के सिर में चोट आईं। 
बता दें कि ईदगाह रेलवे स्टेशन का अमृत भारत मिशन योजना में 12 करोड़ रुपये से कायाकल्प हुआ है। छह माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इसका लोकार्पण किया था। ईदगाह रेलवे स्टेशन का चयन दो साल पहले अमृत भारत मिशन अभियान में किया गया था। सवाल यह उठता है कि 12 करोड़ रुपये खर्च करते समय रेलवे प्रशासन का ध्यान इस वेटिंग रूम की ओर क्यों नहीं गया।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments