जनसुनवाई के दौरान महिला बेहोश, बबीता चौहान ने एंबुलेंस बुलाकर भेजा अस्पताल
आगरा, 23 दिसम्बर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान द्वारा मंगलवार को सर्किट हाउस में की जा रही जन सुनवाई के दौरान एक महिला के बेहोश होने से हड़कम्प मच गया। सूचना देने के आधे घंटे बाद आई एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए भेजा गया। इस दौरान बबीता चौहान खुद सर्किट हाउस के गेट पर खड़ी रहकर एम्बुलेंस का इंतजार करती रहीं।
गौरतलब है कि शहर की ही निवासी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम रखा था।
इस दौरान सर्किट हाउस पहुंची बमरौली कटारा क्षेत्र की रहने वाली महिला उनके सामने ही बेहोश हो गई। बबीता बबीता चौहान ने तत्काल उसे ओआरएस घोल पिलाया और 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया।
आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद एक साथ तीन एम्बुलेंस पहुंच गईं। बबीता चौहान ने महिला को उसकी मां के साथ एम्बुलेंस में बिठाया और इलाज के लिए भेजा।
बताया गया है कि पीड़ित महिला ने वर्ष 2023 में बोदला के रहने वाले पति और ससुरालियों पर गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में सुनवाई नहीं होने से वह अवसाद में थी और तीन दिनों से खाना नहीं खा रही थी।
जनसुनवाई के दौरान 42 महिलाओं ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र दिये, जिनमें से अधिकतर मामले घरेलू हिंसा से संबंधित थे। अध्यक्ष ने घरेलू हिंसा, दुष्कर्म और मारपीट जैसे गंभीर मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों, जिनमें चिकित्सा, पुलिस, कौशल विकास, महिला कल्याण विभाग, विधिक और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे, को पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments