मेडिकल छात्र-छात्राओं को समझाया- लैंगिक उत्पीड़न पर न डरें और न चुप रहें

आगरा, 03 दिसंबर। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज की आंतरिक समिति की अध्यक्ष एवं प्रोफेसर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. निधि गुप्ता ने मेडिकल विद्यार्थियों को कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न की परिभाषा, उसकी विभिन्न परिस्थितियों तथा उससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।  
डॉ निधि गुप्ता कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति लैंगिक उत्पीड़न विषय पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की अनुचित घटना से डरने या चुप रहने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि ऐसी किसी भी शिकायत को शीघ्रतम समय में आंतरिक समिति को अवश्य सूचित करें।
कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज में यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए एक सशक्त एवं सक्रिय आंतरिक समिति कार्यरत है। संस्थान महिलाओं के लिए सुरक्षित एवं सम्मानजनक कार्यस्थल प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्प है।
आंतरिक समिति की समन्वयक एवं फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. ऋचा गुप्ता ने "शी-बॉक्स" ऑनलाइन शिकायत प्रणाली के बारे में बताया। डॉ राजेश गुप्ता, डा. कामना सिंह, डा. गरिमा डंडी, डॉ रेनू अग्रवाल, डा. अर्पिता, डॉ सीमा भी उपस्थित रहीं।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments