कर्ज में डूबे दुकानदार ने खुद को गोली मारी, हालत नाजुक

आगरा, 03 दिसंबर। थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के अंतर्गत शाहदरा निवासी एक दुकानदार ने स्वयं को गोली मार कर जान देने का प्रयास किया। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक राहुल राठौर रामबाग चौराहे पर पेटीज की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि राहुल कर्ज में डूबा हुआ था। वह हर महीने 20 हजार रुपये की किस्त जमा करता था। इसे लेकर वह परेशान था।
खबरों के अनुसार, बुधवार की शाम लगभग छह बजे दुकान से निकलने के बाद उसने खुद को तमंचे से गोली मार ली। कहा जा रहा है कि खुद को गोली मारने से पहले राहुल ने परिजनों को मोबाइल फोन पर संदेश भी भेजा, जिसमें उसने कहा, "मैं सुसाइड कर रहा हूं... मैं बहुत तनाव में हूं... मेरी बॉडी उठा लेना...।"
शाम को जब राहुल दुकान पर आया था, तब उसके पास तमंचा मौजूद था। गोली लगने के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments