गायत्री पब्लिक स्कूल और डीपीएस के बीच होगा फाइनल
आगरा, 03, दिसंबर। सेंट जाॅन्स काॅलेज ग्राउंड में चल रहे द्वितीय सुरेश बिभब मून स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए सेमी फाइनल मुकाबलों में गायत्री पब्लिक स्कूल ने सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल और देहली पब्लिक स्कूल ने शांति निकेतन को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।
प्रथम सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट एंड्रूज की टीम 18.3 ओवर्स में महज 66 रन बनाकर हो गई। अनुज जुरैल 18, सुमित चौधरी और अभिषेक कुमार 10-10 रन बनाए। गायत्री पब्लिक स्कूल की ओर से अतिभव ने तीन विकेट हासिल किए। आदित्य, विकास, जतिन दिव्यांश और अमन यादव ने 1-1 विकेट लिया। जबाव में गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम ने महज 4.3 ओवर में जीत का लक्ष्य एक के नुकसान पर हासिल कर लिया। शुभम शर्मा ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली। सचिन 17 रन बनाकर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच शुभम शर्मा रहे।
दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति निकेतन की टीम 20 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई। भरत सिकरवार ने 42, प्रिंस त्यागी और देवेश सक्सेना ने 16-16 रन बनाए। डीपीएस की ओर से गौतम जटवानी ने 3, यश अग्रवाल ने 2 और धु्रव व प्रेरक ने 1-1 विकेट झटका। जबाव में डीपीएस की टीम ने महज 15 ओवरों में जीत लक्ष्य हासिल कर मैच सात विकेट से जीत लिया। हर्षिव ने 33 रन बनाए। जबकि राघव तलवार 26, ईशान सिंह 21, शिवम 14 और गौतम जटवानी 17 नाबाद बनाए। मैन ऑफ द मैच गौतम जटवानी को दिया गया।
इससे पूर्व मैचों का उद्घाटन आगरा विश्व विद्यालय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान समीर चतुर्वेदी और पूर्व रणजी खिलाड़ी रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अम्पायरिंग कर्नल तुषार कौशिक, अमन यादव और ललित राठौर ने की। स्कोरर सुनील शर्मा और कमेंट्रेटर साहिल खान थे। सुमित विभव, समीर गुप्ता, राजीव दीक्षित, राहुल पालीवाल, मनीष तिवारी, पूर्व क्रिकेटर पराग गौतम, अजय कदम, मेहुल गुप्ता, एसके सिंह उपस्थित रहे।
गुरुवार को फाइनल मुकाबला सुबह नौ बजे से खेला जाएगा। ताजनगरी निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पूनम यादव मुख्य अतिथि होंगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments