गेस्ट हाउस में देह व्यापार का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार, एक नाबालिग समेत दो लड़कियां मुक्त कराई
आगरा, 06 दिसम्बर। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के निर्देशन में थाना एकता पुलिस ने शनिवार को धांधूपुरा स्थित एक गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया। इस दौरान देह व्यापार कराने के आरोप में एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो लड़कियों को मुक्त कराया। इनमें एक नाबालिग है।
खबरों के अनुसार, एसीपी सैंया को फ्रीडम एनजीओ प्रयागराज के माध्यम से नगला डीम धांधुपुरा स्थित दि ताज पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी।
एसीपी सुकन्या शर्मा एकता थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया के साथ मौके पर पहुंचीं और गेस्ट हाउस की तलाशी शुरू कराई। गेस्ट हाउस के 101 नंबर कमरे से देह व्यापार में शामिल अनिल कुमार को एक महिला के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक अनिल कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने लगभग तीन माह पहले गेस्ट हाउस में 30 हजार रुपये महीने पर कमरा लिया था, जहां वह देह व्यापार कर रहा था। महिला जाल में फंसाकर लड़कियों को लाती थी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments