तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक युवक की जान ली, दूसरा गंभीर
आगरा, 26 दिसम्बर। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बाह मार्ग पर नयापुरा खंडेर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मृत युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक और घायल युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और वाहन के नंबर के आधार पर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments