दीप्ति शर्मा ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, ताजनगरी की बेटी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि
तिरुवनंतपुरम, 26 दिसम्बर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट के 151 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ताजनगरी की निवासी दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने यह रिकॉर्ड 128 पारियों में बनाया।
दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका की मालशा शेहानी को आउट करके अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का 151वां विकेट लिया। यह विकेट उन्होंने मैच के 19वें ओवर में लिया। इस उपलब्धि के साथ ही दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से शीर्ष गेंदबाज बन गईं।
महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में दीप्ति शर्मा और मेगन शुट 151 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं। मेगन शुट ने यह रिकॉर्ड 122 पारियों में बनाया है।
इस सूची में तीसरे स्थान पर रवांडा की हेनरीएट इशमवे हैं, जिन्होंने 144 विकेट 111 पारियों में लिए हैं। पाकिस्तान की निदा डार भी 144 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं, लेकिन उन्होंने यह 152 पारियों में हासिल किया है। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 142 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड 100 पारियों में बनाया है।
दीप्ति शर्मा ने अपने करियर में कई शानदार प्रदर्शन किए हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता है और वह मुश्किल परिस्थितियों में भी विकेट निकालने की क्षमता रखती हैं। हाल ही में देश में संपन्न हुए महिला विश्वकप क्रिकेट में वह विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरी थीं। उन्हें विश्व कप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments