आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कार ट्रक में घुसी, एक युवक की मौत, चार अन्य घायल
आगरा, 07 दिसम्बर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तहसील फतेहाबाद क्षेत्र में रविवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा दिल्ली से कानपुर लौट रही एक कार के ट्रक से टकरा जाने से हुआ। भीषण हादसे में कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसा सुबह लगभग 11 बजे हुआ।
खबरों के अनुसार कार को अनुज पुत्र रमेश गौड़, निवासी आराजी संख्या 1208 वारा सिरोही, थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर चला रहा था। कार में उसके साथ यश ठाकुर निवासी पासवानपुर कानपुर, ऋतिक दर्शन पुरवा कानपुर शैंकी तथा सौरभ फजलगंज, कानपुर नगर सवार थे। सभी दिल्ली में फोटोग्राफी का कार्य करके कानपुर लौट रहे थे।
एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे ट्रक को दयाल जाट, पुत्र विश्राम, निवासी कला, थाना किशनगढ़, जनपद अजमेर (राजस्थान) चला रहा था। अचानक कार ट्रक में जा घुसी, जिससे कार में सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी फतेहाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शेंकी गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता (35 वर्ष) मृत घोषित कर दिया। कार में सवार अन्य घायलों में कानपुर के कल्याणपुर निवासी चालक अनुज गौड़, रितिक, सौरभ और यश शामिल हैं। हादसे में क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को यूपीडा की क्रेन की मदद से हटवाया गया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments