Agra News: खबरें आगरा की......

एत्मादपुर चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग पर मिला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जवाब
आगरा, 06 दिसम्बर। कानपुर हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग 19) पर स्थित एत्मादपुर चौराहे पर बढ़ते जाम और यातायात अव्यवस्था को लेकर राज्यसभा सांसद नवीन जैन द्वारा उठाई गई मांग पर अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का जवाब प्राप्त हुआ है। सांसद नवीन जैन ने विगत 22 जून को भेजे अपने पत्र में चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण और यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की थी।
सांसद ने पहली चिट्ठी में जताई थी गंभीर चिंता  
सांसद जैन ने अपने पत्र में बताया था कि एत्मादपुर चौराहे पर अत्यधिक संख्या में वाहनों के आवागमन के कारण गंभीर जाम लगता है, जिससे स्थानीय निवासियों, यात्रियों और व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया था कि वाहनों की धीमी गति से ईंधन की खपत बढ़ रही है, जिससे प्रदूषण में वृद्धि होती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए उन्होंने फ्लाईओवर निर्माण को आवश्यक बताया था।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने जवाब में बताया कि सांसद का पत्र प्राप्त कर लिया गया है, और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर एत्मादपुर चौराहे व आसपास के क्षेत्र की यातायात परिस्थितियों एवं जनसुविधाओं की स्थिति पर डीपीआर तैयार की गई है। कंस्ट्रक्शन के दौरान भी जाम हटाने के लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं, और संबंधित स्थान पर यातायात के उचित प्रबंधन के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है। डी पी आर व समस्त पहलुओं पर कार्रवाई की जा रही है।
________________________________________
बच्चों को ट्रैक सूट एवं शूज़ प्रदान किए
आगरा, 06 दिसम्बर। रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिड टाउन द्वारा सामुदायिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत आशा स्कूल, मॉल रोड के वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को ट्रैक सूट एवं शूज़ प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्कूल के विशिष्ट बच्चों द्वारा विभिन्न खेल प्रस्तुत किए। सभी बच्चों ने इस अवसर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों को मुख्य अतिथि मीनाक्षी त्यागी एवं प्रधानाचार्या अदिति क्षीरसागर द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। क्लब अध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल पांडे, डॉ संदीप अग्रवाल, मेहर प्रसाद, विजय ओबेरॉय, रविकांत अरोरा, शरद बंसल, ऊषा खंडेलवाल, ममता अग्रवाल, रेनू वार्ष्णेय एवं चारु पांडे मौजूद रहे। 
________________________________________
सांसद खेल स्पर्धा 21 से 25 दिसंबर तक, 28 खेलों का होगा आयोजन 
आगरा, 06 दिसम्बर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद खेल स्पर्धा 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
तय किया गया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ एक मिनी मैराथन किया जाएगा जो रामलीला मैदान से पुरानी मंडी फूल सैयद चौराहा लक्ष्मी राज कंपनी बाग होते हुए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेगी। 
पांच दिवसीय इस खेल स्पर्धा में 28 खेलों की महिला पुरुष वर्ग में स्पर्धा कराई जाएगी। इनमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, जूडो, हॉकी, कुश्ती, योग, आइस स्टॉक पिट्टू, हैंडबॉल, टेनिस, शूटिंग, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, तलवारबाज़ी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, खो खो, वालीबॉल, महिला क्रिकेट, पावरलिफ्टिंग, शतरंज, मलखंभ आदि शामिल हैं। बैठक में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा समेत सभी खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
________________________________________
दो दिवसीय 'श्रद्धांजलि नाट्य समारोह शुरू, 'कोई एक रात' और 'चरनदास चोर' का मंचन, रंगकर्मी अनिल शुक्ल सम्मानित 
आगरा, 06 दिसम्बर। सूरसदन प्रेक्षागृह में शनिवार से शुरू हुए द्विदिवसीय 'श्रद्धांजलि नाट्य समारोह में प्रथम दिन अनुकृति रंगमंडल, कानपुर द्वारा अशोक सिंह द्वारा लिखित नाटक 'कोई एक रात' का मंचन किया गया। नारी संवेदना, पीढ़ियों के टकराव, माँ बेटी के जटिल रिश्तों का बहुत ही सशक्त प्रस्तुतीकरण किया निर्देशक डॉ ओमेन्द्र कुमार ने। 
बेटी अपनी माँ के प्रति वर्षों का जमा गुस्सा, दर्द और सवाल लेकर सामने आती है। माँ अपने जीवन के निर्णयों, त्याग और परिस्थितियों की सफाई देती है। दोनों एक-दूसरे के सामने मुखर होती हैं, उन भावनाओं के साथ जो कभी शब्दों में ढल ही न सकीं। उनके बीच की बहस, नाराजगी, सवाल जवाब और अंत में एक संभावित समझदारी का पल नजर आता है। यह केवल एक रात नहीं, बल्कि जीवन भर के रिश्ते की टकराहट और समझौते की एक रात है। संध्या सिंह ने माँ और दीपिका सिंह ने बेटी की बेहद ही भूमिकाओं को बेहद संजीदगी से जीवंत किया। नारी संवेदनाओं की मार्मिकता ने दर्शकों की आँखों को नम होने के लिए मजबूर कर ही दिया। मंचन को सजीवता प्रदान की विजय भास्कर के संगीत और कृष्णा सक्सेना की प्रकाश परिकल्पना ने। मंच सज्जा थी आकाश शर्मा और विजय कुमार की।
समारोह की दूसरी प्रस्तुति थी उत्तर प्रदेश कला मंच आगरा की 'चरनदास चोर। 'चरनदास चोर' विजयदान देथा द्वारा लिखित एक लोककथा है, जिसे हबीब तनवीर के नाट्य रूपांतरण ने अमर बना दिया। नाटक एक ऐसे चोर, चरणदास के बारे में है जो चोर होते हुए भी सच बोलता है और अपने गुरु से किए वादे निभाता है। नाटक में चरणदास के जीवन के हास्यास्पद और दुखद स्थितियों को प्रस्तुत किया गया है, जिसमें वह सोने की थाली में खाना, हाथी की सवारी, रानी से विवाह और सिंहासन ग्रहण न करने जैसे चार वचन निभाता है। इस नाटक में समाज के विरोधाभासों को प्रस्तुत किया गया है। चोर की भूमिका में प्रशांत उपाध्याय ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया। अन्य भूमिकाओं में अजय, नेहा, वंशिका, साध्वी, लक्की, अतुल, मोनित, हरिओम्, हर्षिता, तुषार और पायल ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ भी न्याय किया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि नाट्य समारोह' की परंपरा के अनुसार नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी और आगरा के लोकनाट्य 'भगत पुनरुत्थान के प्रणेता अनिल शुक्ल को रंग पुरोधा' सम्मान से सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष उमेश अमल द्वारा शॉल ओढ़ाकर, उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना और राजीव सिंघल ने माल्यार्पण कर उपसचिव संजय चतुर्वेदी ने सम्मान पत्र भेंटकर, कोषाध्यक्ष संदीप अरोड़ा और अंकेक्षक अजय दुबे द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments