आगरा आए कपिलदेव ने बच्चों को किया मोटिवेट
आगरा, 04 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को यहां बच्चों और शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई में दबाब नहीं, आनंद होना चाहिए। आनंद आएगा तो बच्चे अपने आप ही स्कूल आएंगे। आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट है, उन्हें तो बस प्रेरित करने वाली कहानी दिखानी है।
कपिलदेव एक पहल पाठशाला के 16वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपको एकाग्रता दिखानी होगी तभी कामयाबी आपके कदमों में होगी।
कपिलदेव ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा महिलाएं तभी आगे आ सकती हैं, जब वे शिक्षित होंगी और ये पुरुष पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं को पढ़ने का मौका दें। शिक्षा आपका चरित्र बनती है, विद्यालय का भी चरित्र होना चाहिए। स्कूल बच्चों के बेहतर चरित्र का निर्माण करें।
कपिल देव ने बेबाकी से बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। एक बच्चे ने पूछा, क्या असफलता का जश्न भी होना चाहिए। कपिल देव ने कहा कि जब तक क्रिकेट में ज़ीरो नहीं बनाया तब तक 100 का मज़ा नहीं है। हम अपनी गलती का अहसास करके फिर से मेहनत के लिए तैयारी करने का जश्न मना सकते हैं।
कपिल देव ने कहा कि आजकल अभिवावक बच्चों से पीछा छुड़ाने के लिए मोबाइल फोन थमा देते है। इससे बच्चों का ध्यान अन्य चीजों से हट जाता है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments