भाजपा मंडल अध्यक्ष ने क्यों लगाए जिलाध्यक्ष पर गम्भीर आरोप, और फिर डिलीट की पोस्ट || पार्टी में चर्चा का विषय
आगरा 04 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी भले ही अपने को अनुशासित दल के रूप में पेश करे, लेकिन गाहे-बगाहे आंतरिक मतभेद सार्वजनिक हो जाते हैं। ताजा मामले में भाजपा के अछनेरा देहात मंडल अध्यक्ष ने फेसबुक पर पोस्ट कर जिला संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और जिलाध्यक्ष से जान का खतरा जताया। हालांकि कुछ ही समय बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। लेकिन तब तक उनकी पोस्ट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अछनेरा देहात मंडल अध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह की फेसबुक पोस्ट के वायरल हुए स्क्रीनशॉट लिखा गया कि आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं। उन्होंने लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया होंगे। साथ ही आरोप लगाया कि पौनिया दलालों के साथ मिले हुए हैं।
कौशल प्रताप सिंह के वेरीफाइड अकाउंट की यह पोस्ट फिलहाल डिलीट हो गई है। हालांकि, उन्होंने इसके बाद दो और पोस्ट कर संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
उन्होंने लिखा- "बस देखना है संगठन हावी रहता है या पर्सनल लोग।" दूसरी पोस्ट में लिखा-"फतेहपुर सीकरी विधानसभा में छह मंडल अध्यक्ष हैं, बस देखना है कि संगठन के कितने अध्यक्ष हैं।"
मंडल अध्यक्ष की पोस्ट के बाद भाजपा में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पार्टी का एक वर्ग इसे गुटबाजी से जोड़ रहा है। वहीं, दूसरा वर्ग संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।
वहीं इस बारे में जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने मीडिया से कहा कि किसी नेता ने क्यों ऐसी पोस्ट लिखीं, इसके बारे में वह कुछ नहीं कह सकते। पार्टी नेता से बात कर जो भी गलतफहमी है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments