अमेरिका निवासी महिला से आगरा में लूट, झरना नाला के निकट चार हजार डॉलर से भरा पर्स छीन ले गए

आगरा, 04 दिसम्बर। अमेरिका में रह रही और यहां शादी समारोह में शामिल होने आई महिला से थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में झरना नाला के निकट चार हजार यूएस डॉलर ( लगभग 3.59 लाख रुपये) की लूट होने की खबर है। लूट की सूचना मिलते हो डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हाईवे पर नाकाबंदी करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। प्रथम दृष्टया पुलिस को टैक्सी चालक की मिलीभगत की आशंका है। 
खबरों के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले अस्सी वर्षीया कुमारी वर्मन आगरा में शादी में शामिल होने आई थी। उनके साथ परिवार के छह लोग भी थे। गुरुवार को सभी लोगों की दिल्ली से फ्लाइट थी। इन लोगों ने तीन इनोवा गाड़ी आदर्श ट्रैवल्स से बुक की थीं। दो गाड़ियों में चार लोग थे। तीसरी गाड़ी में कुमारी वर्मन और एक अन्य थे।
कार झरना नाला के पास पहुंची। तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए। उन्होंने कहा- तुम्हारी गाड़ी पंक्चर हो गई है। लेकिन ड्राइवर जगवीर ने गाड़ी वहां पर नहीं रोकी। ड्राइवर ने गाड़ी एक किमी आगे रोकी और पंक्चर चेक करने लगा। तभी बाइक सवार फिर आ गए। गाड़ी का शीशा खुला था। एक बाइक सवार ने महिला से पर्स छीन लिया। इस दौरान महिला से उसकी छीना-झपटी भी हुई। लेकिन वह महिला का पर्स ले गया। पर्स में चार हजार डॉलर और पासपोर्ट और कुछ भारतीय करेंसी थी।
चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को कार चालक पर शक है। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments