घने कोहरे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तीन कारें टकराईं

आगरा, 26 दिसम्बर। घने कोहरे के कारण शुक्रवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तीन कारें टकरा गईं। गनीमत रही कि हादसे में कार सवार किसी के चोट नहीं आई।
खबरों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 14 के पास बने डायवर्जन के पास घने कोहरे के कारण तीन कारें आपस में टकरा गईं। 
दुर्घटना से कारों में सवार में लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस व यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात शुरू कराया। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments