वन विभाग में नौकरी बहाली की मांग को लेकर पेड़ पर चढ़ गया कर्मचारी!
आगरा, 25 दिसम्बर। वन विभाग का एक कर्मचारी नौकरी बहाली की मांग को लेकर विभाग के कार्यालय के सामने पेड़ पर चढ़ गया और नीचे उतरने से साफ इनकार कर दिया। उसका यह विरोध किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। लगभग एक घंटे के हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद बड़ी मशक्कत से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
कर्मचारी के पेड़ पर चढ़ने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे, तो कुछ उसे समझाने की कोशिश करते रहे।
पेड़ पर चढ़े कर्मी का आरोप था कि उसे बिना ठोस कारण नौकरी से निकाल दिया गया है और कई बार गुहार लगाने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हुई। मजबूरी में उसने यह रास्ता चुना, ताकि प्रशासन का ध्यान खींच सके।
सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी देर तक समझाने-बुझाने का सिलसिला चला। कभी वह नीचे उतरने को तैयार होता, तो कभी फिर से गुस्से में चिल्लाने लगता।
लगभग एक घंटे तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और कर्मचारियों की टीम ने बड़ी मशक्कत से उसे सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद उसे शांत कराया गया और अधिकारियों ने उसकी शिकायत पर विचार करने का आश्वासन दिया।
Post a Comment
0 Comments