स्कूल बस से उतरे पांच वर्षीय मासूम की उसी बस के नीचे आकर मौत

आगरा, 22 दिसम्बर। थाना जगनेर क्षेत्र के गांव दहगमा में स्कूल बस से उतरे पांच वर्षीय छात्र की उसी बस की चपेट में आकर जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार की दोपहर हुआ। मृत बालक के परिजनों ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। हादसे के बाद स्कूल में बस खड़ी करके चालक भाग निकला। 
ग्राम दहगमा निवासी इंद्रपाल ने पुलिस को बताया कि उनका पांच वर्षीय पुत्र सौरभ घर से आठ किमी दूर सरेंधी स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा यूकेजी में पढ़ता था। वह स्कूल बस से आता-जाता था। सोमवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस उसे घर छोड़ने आई थी। बस से उतरने के बाद सौरभ पैदल घर की तरफ आने लगा। तभी चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को आगे बढ़ा दिया और सौरभ बस के पहिये की चपेट में आ गया।
घायल सौरभ को लेकर पारिवारीजन तुरंत सीएचसी पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना जगनेर पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजन ने बताया कि सौरभ दो भाइयों में छोटा था। पिता इंद्रपाल ने हादसे से एक दिन पहले ही सौरभ का जन्मदिन घर पर मनाया था।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments