ईदगाह रेलवे स्टेशन रोड पर गेस्ट हाउस में आग, बड़ा हादसा टला, सत्रह लोगों को बचाया गया
आगरा, 22 दिसम्बर। ईदगाह रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में सोमवार की तड़के आग लग गई। आग के कारण भूतल पर धुआं भर गया, जो ऊपरी मंजिलों तक फैल गया। अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गेस्ट हाउस में फंसे 17 लोगों को बगल की बिल्डिंग से बाहर निकाला। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ईदगाह रेलवे स्टेशन के पास एस्सार गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट है। सोमवार की तड़के गेस्ट हाउस के रिसेप्शन काउंटर के बगल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग की लपटें तेज होने के साथ ही गेस्ट हाउस में धुआं भरने लगा। अग्निकांड के समय गेस्ट हाउस में ठहरे यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। धुआं फैलते ही अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र कुमार सिंह दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आग से कमरों में धुआं भर जाने से लोगों को भी बाहर निकालने में समस्या हुई। लोगों को बाहर निकलने में परेशानी होने पर दमकल कर्मी लोगों को कंधे पर उठाकर सीढ़ी से बाहर लेकर आए। करीब 17 लोगों को बाहर निकाला गया। बताया गया कि सभी फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments